रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगलवार को बिछिया बाजार स्थित शिव हनुमान मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के बाहर स्टॉल लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ भगवान शिव और हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ। लोगों को हलवा, चना, छोला और चावल का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर के पुजारी रामदास ने बताया कि यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। ज्येष्ठ माह के हर बड़े मंगलवार को मंदिर के बाहर भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है। इस अवसर पर ओमकार कौशल, रवि चौहान, विशाल चौहान, रवि कौशल, लिटिल सोनी, मुकेश, अंकित चौहान, सौरभ कौशल, आर्यन आदि मौजूद रहे। आयोजकों ने सभी भक्तों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






