रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी / स्वतन्त्र पत्रकार
गाजियाबाद, 28 मई 2024। गाजियाबाद में फ़ायर विभाग की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गयी। जनपद ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन कोतवाली पर कॉलर सार्थव के द्वार समय 17:15 बजे सूचना दी गयी की संजय नगर एल ब्लॉक के पास ट्रांसफॉर्मर में आग लगी हुई है। जिसकी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फ़ायर स्टेशन कोतवाली से 1 फ़ायर टैंकर टीम के घटनस्थल के लिए प्रस्थान हुये। घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने देखा की ट्रांसफॉर्मर से दुकान नम्बर – 662 / 663 / 664 में आग लगी थी। जिसको फ़ायर सर्विस यूनिट ने तत्काल होज पाइप से आग को बूझाना आरंभ किया और आग को पूर्ण रूप बूझाने का कार्य किया गया।इस आग में दिनेश चंद त्यागी पुत्र हरबंस त्यागी की किराना के सामान की एक दुकान का कुछ सामान जल गया, लेकिन अच्छी बात यह रही कि घटनास्थल पर कोई जनहानि नहीं हुई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






