रिपोर्ट : रियाज अहमद
रूपईडीहा बहराइच।एसएसबी 42वी वाहिनी ने भारत नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा चेकपोस्ट पर नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही 121 ग्राम सोने के आभूषण के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावतन ने बताया कि मेरे निर्देशन में सीमा चौकी रूपईडीहा के कार्मिकों द्वारा दैनिक नियमित जाँच के दौरान देखा कि एक युवक नेपाल से भारत की तरफ आ रहा था जब उसका सामान स्कैनिंग मशीन में चेक किया गया तो बैग में सोनें के जेवरात जैसा कुछ प्रतीत हुआ इस स्थिति में उस व्यक्ति की सामान की विधिवत जाँच की गयी जिसमे कुल 121.281 ग्राम सोने से बने जेवरात पाया गया।पकड़े गये व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम मुकेश कुमार साह उम्र 24 वर्ष पुत्र लालबाबू साह लोहारपट्टी वार्ड नं 3 थाना लोहारपट्टी जनपद महोत्तरी नेपाल बताया। बरामद सोने के जेवरात व अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम ऑफिस रूपईडीहा को सुपुर्द कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






