वामपंथी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने अमराराम की जीत पर मनाई खुशी
सीकर लोकसभा सीट से विजयी होकर सांसद बने हैं किसान नेता कॉमरेड अमराराम
कोटा। लोकसभा चुनाव में सीकर लोकसभा क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार एवं राजस्थान के लोकप्रिय किसान नेता अमराराम के सांसद चुने जाने पर वामपंथी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इज़हार करते हुए बधाई प्रेषित की है।
अखिल भारतीय किसान सभा ज़िलाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सीकर लोकसभा क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार एवं राजस्थान के लोकप्रिय किसान नेता अमराराम के सांसद चुने जाने पर वामपंथी पार्टियों एवं किसान व मज़दूर संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मीटिंग कर अमराराम को बधाई भेजी है। कोटा के केशवपुरा स्थित भगतसिंह पुस्तकालय में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सीपीआई, एमसीपीआई (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं और मज़दूर व किसान कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को दुलीचंद बोरदा, महेंद्र नेह, कामरेड हरिलाल, उमाशंकर, हबीब ख़ान, रविंद्र सिंह, हंसराज चौधरी, महेन्द्र पाण्डे आदि नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि कामरेड अमराराम की जीत राजस्थान के किसानों, मज़दूरों व आम जनता की जीत है। इस जीत से उनके अधिकारों के लिए होने वाले संघर्षों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
जयपुर में आतिशबाजी के साथ हुआ भव्य स्वागत
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के सीकर से नवनिर्वाचित सांसद कामरेड अमराराम जयपुर के पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां पार्टी के साथियों ने उनका भव्य स्वागत किया। पार्टी राज्य कार्यालय जयपुर पर सीटू राज्य अध्यक्ष कामरेड भंवरसिंह शेखावत, कामरेड रविन्द्र शुक्ला, कामरेड हरेन्द्र सिंह, वयोवृद्ध कामरेड वासुदेव, विजयसिंह तंवर, बाबूलाल लुगारिया, हरिशंकर मांडिया, सागर सहित सभी पार्टी सदस्यों ने आतिशबाजी कर कामरेड अमराराम का स्वागत किया इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी और सीटू के सदस्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि किसान नेता कॉमरेड अमराराम ने सीकर लोकसभा सीट से बीजेपी के सुभेधानंद सरस्वती को 73247 वोटों से करारी शिकस्त दी है।
राजस्थान के किसान आंदोलन की जीत
भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाइटेड) की राजस्थान राज्य कमेटी के सचिव महेन्द्र नेह व राज्य कमेटी सदस्य एवं प्रवक्ता दिनेश राय द्विवेदी ने इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव 2024 में भारी सफलता मिलने पर गहरी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार किसी भी दल की बने, देश की जनता ने एक दल, एक नेता और एक विचार को बल पूर्वक थोपे जाने की गैर लोकतांत्रिक अवधारणा को ठुकरा दिया है। उन्होंने राजस्थान की जनता द्वारा लोकतंत्र की ताकतों के पक्ष में मत देने के लिए राजस्थान के मतदाताओं का अभिनंदन किया गया है। पार्टी ने सीकर लोकसभा क्षेत्र से किसानों के संघर्ष शील नेता अमराराम की जीत को राजस्थान के किसान आंदोलन की जीत बताया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






