गुंजल ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बिरला पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप
कोटा। कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल ने बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला पर लोकसभा चुनाव में सत्ता के बेजा दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
गुंजल ने कहा कि कहां तो 5 लाख से अधिक मतों से जीत के दावे किए जा रहे थे। कहां वो मामूली अंतर से जीत पाए हैं। गुंजल ने कहा कि मैं अपनी इस हार को हार नहीं मानता, बल्कि जीत के रूप में देखता हूं। उन्होंने सभी मतदाताओं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन का उनके समर्थन के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिस जीवटता उत्साह के साथ काम किया वो पहली बार देखने को मिला। उन्होंने कहा कि मैं बहुत जल्द आपके बीच आ रहा हूं। सभी मिल कर एक-एक गांव का दौरा करेंगे और जनमत को जगाने का प्रयास करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






