रिपोर्ट : रियाज अहमद
रुपईडीहा बहराइच। पड़ोसी देश नेपाल के कर्णाली प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार और भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए ‘गर्मी से बेहाल चलो रारा ताल’ अभियान चला रही है।कर्णाली प्रदेश के उद्योग पर्यटन वन तथा वातावरण मंत्रालय व नेपाल फ़ोटो पत्रकार महासंघ द्वारा भारतीय पत्रकारों एवं पर्यटन व्यवसाइयों के 9 सदस्यीय दल को सुर्खेत,दैलेख,कालीकोट होते हुये रारा ताल तक के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करायेगा।रविवार की सुबह 10 बजे कर्णाली प्रदेश के पर्यटन विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं पत्रकारों की टीम भारतीय पत्रकारों की अगुवानी करने पहुंची। शादाब हुसैन की अगुवाई में लगभग 9 सदस्यों का दल को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया।इसके बाद भारतीय दल पर्यटन स्थलों के भ्रमण करने के लिये रवाना हो गया।
इस अवसर पर कर्णाली पर्यटन विभाग के प्रमुख राम बहादुर बुढा, पर्यटन प्रवर्धन मंच बांके के संयोजक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ,फोटो पत्रकार महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष हरिप्रसाद रेग्मी,सागर श्रेष्ठ,सचिव हरिसिंह राठौर,मनराज सिमखड़ा, नेपालगंज के पत्रकार सिराज खान मोहम्मद आरिफ अंसारी बहराइच के अजीम मिर्जा शादाब हुसैन आनंद प्रकाश गुप्ता, केके सक्सेना,रजा इमाम रिजवी आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






