रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। जनपद में तराई क्षेत्र के गिरजापुरी की पोस्ट आफिस सेवा हुई बद से बदतर होने से उपभोक्ता आहत हैं।
गिरजापुरी कॉलोनी के परिसर मे स्थित सब पोस्ट ऑफिस जो कि कॉलोनी के निर्माण के समय 1970 से संचालित है, और यह सभी ग्राम सभा का केंद्र बिंदु भी है। जिससे लगभग 27 ग्राम सभा के लाखो खाता धारक लाभान्वित होते रहे है। चूकि गिरजापुरी कॉलोनी मे नेटवर्क की समस्या लम्बे समय से है। जिसके कारण कार्य बाधित हो रहा है। समस्या को ध्यान मे रखते हुए सम्बंधित विभाग सब पोस्ट ऑफिस का विस्थापन बिना किसी पूर्व सूचना के गिरजापुरी कॉलोनी से 6 किलोमीटर दूर चफरिया किसी दुकान में कर दिया गया है। परंतु वहां भी नेटवर्क सही नही है, ठीक गिरजापुरी के समान ही है। चफरिया स्थित सब पोस्ट ऑफिस जब से विस्थापित हुआ है, किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। एक माह से अधिक का समय बीत चुका है। अधिकतर खाता धारक जो दूर दराज से आते हैं, परंतु उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। वही गिरजापुरी मे बीएसएनएल का 4जी लगभग 15 दिनों से बाधित चल रहा है। ऐसी स्थिति मे देखना है कि, विभाग अपने पुराने जगह आएगा या फिर चफरिया रहकर अपने ग्राहकों को निराश करता रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






