रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। स्थानीय कोतवाली के निकट, नगर के व्यस्तम स्थान इमामगंज चौराहे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने अपनी दुकान के सामने खड़ी होटल संचालिका माधुरी देवी को जोर दार ठोकर मार कर कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी को लेकर भागने लगा। ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप के पास खड़े एक छोटा हाथी वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मारी जिससे वाहन में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे आनंद स्वरूप (31) पुत्र राम कुंवारे निवासी मथुरा तथा मनोज कुमार (34) पुत्र छोटेलाल निवासी नानपारा को गंभीर चोटें आई तथा पास में ही खड़े अमन सोनी उम्र 30 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र निवासी जुबलीगंज को भी चोट लग गई। आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। घटना की तहरीर मृतका के पति राजेंद्र पुत्र जानकी निवासी कहारन टोला ने पुलिस को दी है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं की एक साथ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक की तलाश की जा रही है। वहीं घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नानपारा रूपैईडीहा मार्ग से चालक तेज रफ्तार में ट्रक इतनी लापरवाही से चला रहा था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास भी एक बड़ी घटना होते-होते बच गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






