गौसिया दरगाह की इमारत को बचाने के लिए, दिया प्रार्थना पत्र
रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड वक्फ नंबर 50 की जगह इमारत दरगाह गौसिया व उसके बगल खंडहर व राहत जनता स्कूल है। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से दफा 54 के तहत अवैध कब्जेदारो को नोटिस भी भेजी जा चुकी है। विपक्षीगण शकील पुत्र लल्लन, राजू पुत्र लल्लन, राशिद अली, फखरुल निवासीगण दरगाह गौसिया कस्बा नानपारा, अरशद मैनेजर, मुजतबा अली उस्मानी पुत्र मुस्तफा अली राहत जनता इंटर कॉलेज नानपारा, इन लोगों में राशिद अली द्वारा अंदर खंडहर में नया निर्माण अवैध कब्जा कर टीन शेट रखा गया है, और काम जारी है। वही दूसरी तरफ़ अरशद मैनेजर राहत जनता इंटर कॉलेज द्वारा दरगाह गौसिया को किराए पर दिया गया है। जिसमें ताजिया रखी हुई है, मगर दरगाह गौसिया की ऊपर की छत गिर गई है, और नीचे की छत भी गिर रही है। जिसमे गड्ढा हो गया है। अभी कुछ महीने पहले वहां दीवाल गिर जाने से हादसा भी हो चुका है कई लोग घायल हो गए थे। तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा व नया निर्माण हटवाने के लिए।
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड वक्फ 50 के सेक्रेटरी सै0 अब्दुल खबीर व कमेटी के अन्य लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारीव पुलिस अधीक्षक बहराइच, व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश लखनऊ को लिखित शिकायती पत्र भेज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






