कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम ने दिखाई हरी झण्डी
पैगाम ए दिल बहारइच
ब्यूरो रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच 04 जुलाई। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के आकांक्षी विकास खण्ड में संचालित होने वाले सम्पूर्णता अभियान के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित प्रभात फेरी को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेंद्र कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह, डीपीएम एनएचएम सरयू खान, डीईएसटीओ बृजेश कुमार सिंह सहित व अन्य संबंधित मौजूद रहे। प्रभात फेरी में नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। प्रभाम फेरी कलेक्ट्रेट से रवाना होकर महाराजा सुहेल देव स्वशासी चिकित्सा विश्वविद्यालय के नर्सिंग हाल तक जाकर सम्पन्न हुई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






