पैगाम ए दिल बहारइच
ब्यूरो रिपोर्ट ,,रियाज अहमद
रूपईडीहा बहराइच। एसएसबी की शिवपुरा चेकपोस्ट ने कपड़ा, स्पेयर पार्ट्स एवं अन्य सामान सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। एस एस बी 42वी वाहिनी कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया की सीमा चौकी शिवपुरा के कर्मियों द्वारा गश्त के दौरान एक व्यक्ति को सामान के साथ भारत से नेपाल जाता हुआ देखा। गश्ती दल द्वारा शक के आधार पर व्यक्ति को रोका तथा पूछ ताछ किया।पूछ ताछ के दौरान उसने अपना नाम समीर अहमद जोलहा उम्र 30 वर्ष पुत्र हनीफ जोलहा, निवासी जैसपुर जनपद बांके राष्ट्र नेपाल बताया।गश्ती दल के द्वारा साइकिल पर लदा संदिग्ध सामान होने के कारण सामान की जाँच कराने को कहा गया जिस पर अभियुक्त ने डरते हुए बताया की इसमें लेडीज सूट के 53नग सिलेंडर ब्लाक पिस्टन 4 नग, चश्मा कवर के 1450 नग, सेंडल हिल के 650 नग हैं। बरामद समान व अभियुक्त को औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय रूपईडीहा को सुपुर्द किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






