रिपोर्ट : अमरीश अवस्थी
जैतापुर बाजार/बहराइच। करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी बाढ़ जैसे हालात। जैतापुर बाजार जनपद बहराइच में सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की स्वीकृति प्रदान हुयी जो फखरपुर से घूरदेवी तक सड़क चौड़ीकरण कर नयी सड़क बनीं जो अधूरी ही रही जगह-जगह गड्ढे हैं दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं लोग घूरदेवी मन्दिर पर्यटन स्थल में है
वहां तक सड़क निर्माण ही नहीं हुआ सड़क के किनारे बनीं नाली भी आधी अधूरी रह गयी कागज पर खाना पूर्ति हुयी बनी नाली के पानी का कोई निकास नहीं पानी के निकास ना होने से जैतापुर बाजार में घरों मन्दिरों व दुकानों में पानी भर गया जैतापुर बाजार में बाढ़ जैसे हालात बनें है दुकानों में भरें बरसातीं पानी से दुकान दारों के लाखों का नुक़सान हुआ। जैतापुर चौराहे पर प्रमोद पोरवाल के दुकान में घुटनें तक पानी भरा किराने की दुकान में काफ़ी सारे समान पानी से बर्बाद हो गये शिवनाथ गुप्ता के किराने की दुकान में पानी से नुकसान हुआ बाजार के अन्दर भी दुकानों मन्दिरों व घरों में पानी से लोग का काफी नुकसान हुआ
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






