Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 19, 2025 7:06:20 AM

वीडियो देखें

सकारात्मक परिवर्तन को आत्मसात् करते हैं डॉ अग्रवाल  _

सकारात्मक परिवर्तन को आत्मसात् करते हैं डॉ अग्रवाल   _

 डॉ अग्रवाल की दो पुस्तकों का लोकार्पण

 

जयपुर, 7 जुलाई। छोटे से छोटा काम भी मनोयोग से करना डाक्टर दुर्गाप्रसाद अग्रवाल के व्यक्तित्व का बड़ा गुण है। उनकी निष्ठा व लगन हमें प्रेरणा देती है। समावेशिता उनका स्वभाव है और वे ध्रुवांतों से परे रहकर सकारात्मक परिवर्तन को आत्मसात् करते हैं। प्रसिद्ध आलोचक प्रो माधव हाड़ा ने उक्त विचार डा दुर्गाप्रसाद अग्रवाल के अमृत महोत्सव समारोह में व्यक्त किए। प्रो हाड़ा ने कहा कि व्यावहारिक जीवन में इतना निष्पक्ष होना बड़ा असंभव होता है लेकिन डॉ अग्रवाल ने अपने सकारात्मक नज़रिये से इस असंभव को संभव बनाया है। वे जीवन के आचरण में भी मध्य में ही रहते हैं। समय मीमांसा उनके लेखन की एक बड़ी विशेषता है। उनके यहाँ समय की हर विद्रूपता पर निष्पक्ष टिप्पणी मिलती है। सम सामयिक विषयों पर निरंतर स्पष्ट लेखन उनकी शक्ति है। हिन्दी में यह उनका सर्वथा मौलिक योगदान है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दशक से मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। यह सीखना मुझे एहसास कराता है कि मेरे होने में वे भी हमेशा शामिल हैं।

प्रसिद्ध आलोचक, अनुवादक एवं स्तंभकार डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल का अमृत महोत्सव राही सहयोग संस्था द्वारा राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति सभागार में मनाया गया । राही सहयोग संस्था के अध्यक्ष प्रबोध कुमार गोविल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सुप्रसिद्ध आलोचक -समीक्षक प्रो माधव हाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल के साहित्यिक योगदान पर प्रियंका कुमारी गर्ग द्वारा तैयार मोनोग्राफ़ का विमोचन किया गया व उनके जीवन पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल की लिखी दो नई पुस्तकों “आँखों देखा परदेस” और “दिल की गिरह खोल दी” का लोकार्पण भी किया गया।

आयोजन में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ हेतु भारद्वाज ने कहा कि अग्रवाल साहब साहित्य को जीने वाले व्यक्ति हैं। असली साहित्य उन्हीं के पास होता है जो साहित्य को कॉर्पोरेट की तरह नहीं बल्कि जीवन की तरह जीते हैं। हेतु जी ने अपने और अग्रवाल साहब के अनेक संस्मरण भी सुनाए।राजस्थानी कवि नंद भारद्वाज ने कहा कि अपनापन और गहरी आत्मीयता डॉ अग्रवाल के व्यक्तित्व की ख़ूबी है। उन्होंने कहा कि नये लेखकों के साथ रिश्ता बनाने की सहजता, व्यवहार में अनौपचारिकता, विचारों की दृढ़ता और विरोधी पक्ष को सुनने की क्षमता उनके गुण है। वे बेहद संवेदनशील हैं और अपने लेखन से कभी किसी का अनादर नहीं करते है। नागरिक जीवन को सूक्ष्म दृष्टि से परखने की उनकी कुशलता उन्हें अन्य लेखकों से इतर पहचान दिलाती है। उनके स्तंभ मूल्यवान विचारों से प्रेरित हैं।

आलोचक डॉ सूरज पालीवाल ने कहा कि डॉ अग्रवाल की विशेषता है कि वे अपना पक्ष शालीनता से रखते हैं पर कभी उग्र नहीं होते। उनकी वैचारिक दृढ़ता और उनकी आस्था कभी डिगती नहीं है। वर्तमान दौर में अभिव्यक्ति पर मंडराते तमाम ख़तरों के बीच वे संतुलन क़ायम रखते हुए अपनी बात कहने से कभी पीछे नहीं रहते। वे कुशल पाठक , निष्पक्ष समीक्षक और मुखर आलोचक हैं।

डॉ अग्रवाल की लोकार्पित पुस्तक “दिल की गिरह खोल दी” के संपादक पल्लव ने कहा कि यह किताब समय समय पर लिये गये उनके साक्षात्कारों का संग्रह है। हर लेखक के जीवन में कुछ ऐसा होता है जिसका अनुकरण कर पाठक सीख ले सकता है। इन साक्षात्कारों में आत्मकथ्य के साथ ही बचपन व युवावस्था के संस्मरण है जो उनके जीवन को समझने में हमें आसानी देते हैं। डॉ अग्रवाल के यात्रा आख्यानों पर चर्चा करते हुए कविता मुखर ने कहा कि अग्रवाल साहब की भाषा शैली और चित्रण सहज, सरल और आकर्षक है। वे अमरीका के यात्रा अनुभवों में वहाँ की संस्कृति, उनकी जीवन शैली, वहाँ के स्कूल, पुस्तकालय, संग्रहालय, अस्पताल आदि पर इतना बारीकी से लिखते हैं कि पाठक को सहज ही आकर्षण हो जाता है। वहाँ के अख़बार, वहाँ का संगीत, खिलौने, साफ़-सफ़ाई, लोगों की ईमानदारी, कार्य की लगन और विरासत के प्रति आम आदमी की सोच आदि विषयों को अग्रवाल साहब गंभीरता से परखते हैं।

कार्यक्रम में सिंपली जयपुर की संपादक अंशु हर्ष , डियर साहित्यकार के प्रणेता सुनील नार्नोलिया, ई मैगज़ीन “इंद्रधनुष इंडिया” की अंजलि सहाय, राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के सचिव राजेंद्र बोड़ा सहित डॉ अग्रवाल के दामाद मुकेश अग्रवाल , बेटी चारू अग्रवाल व नातिन नव्या ने भी अपने विचार रखे । कविता माथुर ने डॉ अग्रवाल की रचना का पाठ किया। इस अवसर पर शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा डॉ दुर्गा प्रसाद अग्रवाल का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ उषा दशोरा ने किया। आयोजन में शहर के साहित्यकार, शिक्षक, पत्रकार और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या थी। आयोजन स्थल पर डा अग्रवाल की पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *