रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। थाना पयागपुर क्षेत्र में वर्षों से गांव में निष्क्रिय पड़े ग्राम सुरक्षा समितियां को सक्रिय करने का चलेगा अभियान, जिससे छोटे-मोटे मामले आपस में बैठा कर निपटाए जाने में आसानी होगी। थाना
प्रभारी निरीक्षक पयागपुर करुणाकर पांडे ने संवाददाता को बताया कि थाना पयागपुर क्षेत्र के कुल 82 राजस्व गांव में 10-10 लोगों की समिति बनी हुई है। जिसमें एक अध्यक्ष बनाए गए हैं, उन सभी सुरक्षा समितियो का उद्देश्य है कि गांव में छोटे-मोटे विवाद को बड़ा रूप न होने दें। बल्कि आपस में तय कर दिया जाए। विवाद न निपटने की दशा में पुलिस को सूचित करें। प्रभारी निरीक्षक पयागपुर के इस पहल से गांव में निष्क्रिय पडे, ग्राम सुरक्षा समिति अब एक बार फिर से सक्रिय होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






