रिपोर्ट : रियाज अहमद
रुपईडीहा बहराइच।भारत नेपाल सीमावर्ती कस्बा नगर पंचायत रुपईडीहा, बाबागंज, चरदा, जमोग सहित चारो तरफ ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। पिछले करीब 15 दिन से 24 घंटे में सिर्फ 6 से 8 घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है। लाइट आने के आधे से एक घंटे बाद ही बिजली फिर से गुल हो जाती है और फिर 6 से 8 घंटे बाद ही विद्युत के दर्शन होते हैं। क्षेत्र की जनता पूरी तरह से त्रस्त है। विभाग का कोई अधिकारी फोन नहीं उठाता है, अगर किसी का फोन उठता भी है, तो इधर-उधर की बात करके बात को टालने का काम करते हैं। हल्की सी बारिश और हल्की सी हवा भी विद्युत बाधित करने के लिए इस क्षेत्र के लिये पर्याप्त है। क्षेत्र के लोग बिजली न होने से एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है। कहीं भी अगर थोड़ी सी दिक्कत आ जाती है, तो उसके बहाने महीनो विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है, और उसे पूरी तरह ठीक नहीं किया जाता है। वहीं अधिकारियों को उसी का बहाना काम आता है। विद्युत विभाग इस कार्यशैली से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, जनता की सुनने वाला कोई नहीं है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






