कोटा/ सुकेत। सुकेत कस्बे में पिछले सप्ताह 3 जुलाई की रात को एक युवक पर फायरिंग करने की घटना में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का पुलिस ने मंगलवार को तपती धूप में सड़क पर नंगे पैर पैदल जुलूस निकाला। इसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनों को रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार कस्बे में 3 जुलाई की रात 12.40 बजे यासिर पुत्र शराफत अपनी फैक्ट्री से मजदूरों को छोड़ने के लिए आया था। जो मजदूरों को छोड़कर बाइक से वापस अपने घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान रामगंजमंडी की ओर से बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली यासिर के दाएं पैर पर लगने से वह घायल हो गया था, जिसका जयपुर उपचार चल रहा है। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे। यासिर ने क्षेत्रवासी विनोद योगी व तौकीर मोहम्मद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज करवाया था। फरार चल रहे आरोपियों में से पुलिस ने विनोद व तौकीर को सोमवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों विनोद व तौकीर का कस्बे में पैदल जुलूस निकाला, ताकि अपराधियों में भय बना रहे। दोनों आरोपियों का जुलूस थाने से प्रारंभ कर टंकी चौराहे, रामगंजमंडी रोड, बस स्टैंड चौराहे, झालावाड़ रोड, होली खूंट, बड़ा बाजार, जुल्मी रोड होते हुए निकाला। डीएसपी नरेंद्र पारीक के साथ पुलिस जाब्ता तैनात रहा। डीएसपी पारीक ने बताया कि यह जुलूस आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय को साबित करने के लिए निकाला है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में और वारदात में प्रयुक्त हथियार के बारे में पूछताछ की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






