कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रवींद्र गोस्वामी के स्टेशन क्षेत्र में यातायात में बाधक बन रहे अतिक्रमण और सड़क पर खड़े रहने वाले थड़ी, ठेलों को सड़क सीमा से हटाकर आवागमन में आ रही बाधाओं को दूर करने के निर्देश पर नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस व कोटा विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो घंटे में अतिक्रमण हटा दिए।
जिला कलक्टर गोस्वामी ने अपने कक्ष में सुबह 11 से 1 बजे तक बैठक की। जिसमें कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्य नियमित रूप से हो। नगर निगम द्वारा पुलिस जाब्ते की मदद से यातायात में बाधक बन रहे थड़ी व ठेलों को हटाने की कार्रवाई की जाए। अतिक्रमण हटाने के दौरान वीडियो ग्राफी कराई जाए। नगर निगम की टीम ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से एक हद तय कर पीली लाइन खींच दे, ताकि वहां से आगे कोई भी थड़ी या ठेले वाला नहीं आए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण रोधी दस्ता प्रतिदिन फील्ड में जाए और नियमित रूप से कार्रवाई करे। बार-बार अतिक्रमण करने वालों के सामान की जब्ती व चालान बनाने की कार्रवाई भी की जाए। कलक्टर ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए कि ऐसे बिंदु चिन्हित किए जाएं जहां अतिक्रमण से यातायात में बाधा उत्पन्न होती है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सबसे पहले रेलवे स्टेशन रोड से शुरू की जाए। जहां ट्रैफिक जाम की निरंतर शिकायतें आ रही हैं। बैठक समाप्त होने के दो घंटे के भीतर ही तीनों विभागों का जाब्ता भीमगंजमंडी थाने के सामने पहुंचा। वहां जाते ही थाने के आस- पास व फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया। करीब दो घंटे चली कार्रवाई के दौरान ठेले व थड़ी वालों को एक निर्धारित सीमा से आगे नहीं बढ़ने के लिए पाबंद किया। साथ ही कई अतिक्रमियों के सामान भी जब्त किए गए। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई।
निरंतर जारी रहेगी कार्रवाई
नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अनुराग भार्गव ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। अतिक्रमियों को फिर से काबिज नहीं होने दिया जाएगा। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में ट्रैक्टर-टॉली, डम्पर व जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया। बैठक में शहर पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर कृष्णा शुक्ला, आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण सरिता, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डीएस सागर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात कमल प्रसाद, पुलिस उप अधीक्षक केडीए लोकेंद्र पालीवाल, एडीसी नगर निगम कोटा उत्तर भावना शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






