रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। थाना कोतवाली नानपारा के प्राथमिक विद्यालय बलहा में पढ़ने वाले कक्षा 2 व 5वीं के छात्र को बेंत से निर्ममता के साथ पीटा गया। जिससे बच्चों की पीठ पर बेंत के निशान व हाथों में काफी सूजन आ गये हैं। घरवालों का आरोप है, कि सभी बच्चों को सवाल हल करने को कहा, बच्चे नहीं कर पाये और शिक्षिका सुधा से पूछने पहुंच गये। तो वह उस समय कहीं फोन पर व्यस्त थीं। बच्चों के टोकने से टीचर आगबबूला हो गयीं और बेंत उठाकर बच्चे पर टूट पड़ी, इसी बीच शिक्षक अरविंद भी छड़ी लेकर आ गये, और दोनों मिलकर बच्चों पर बुरी तरह से बेंत ही बेंत बरसाने के बाद बच्चों को स्कूल से भगा दिया। पीड़ित छात्र के परिजनों ने बाल संरक्षण आयोग के हेल्पडेस्क पर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस सम्बंध में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी बलहा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि, अभी हम मीटिंग में हैं, बाद में बात करती हूं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






