रिपोर्ट : रियाज अहमद
बाबागंज, बहराइच। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आज शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा के अधीक्षक डा. मनु शर्मा के नेतृत्व में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण और इसके महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना था। रैली में स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रैली की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा से हुई जो विभिन्न गलियों से होते हुए फिर केंद्र पर समाप्त हुई। रैली में शामिल लोग अपने हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए थे, जिन पर जनसंख्या नियंत्रण के संदेश लिखे हुए थे। सीएचसी अधीक्षक डा. मनु शर्मा ने जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए परिवार नियोजन के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि संतुलित जनसंख्या ही समृद्ध और स्वस्थ समाज का आधार होती है। इस दौरान परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों और सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। रैली के समापन पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। उक्त अवसर पर सामुदायिक डा0 अर्चित श्रीवास्तव, डा. महेश, डॉo राजेश सिंह, डॉ आर.पी. सिंह तथा स्वास्थ्य कर्मियों में हरी राम आर्य बीपीएम, अबु सालेह सिद्दीकी बीएएम, दिनेश कुमार बीएमसी, सत्येंद्र मिश्रा, बीसीपीएम राम अचल सहित आशा व संगनी एएनएम मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






