रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा, बहराइच। गौआश्रालय लक्ष्मनपुर मटेही का विकास खंड बलहा के एडीओ आइएसबी ने किया औचक निरीक्षण गौशाला की व्यवस्था देख खुश हुए एडीओ आइएसबी बतादें की इस गौशाला में 286 पशुओं को नित्य पशुआहार के साथ साथ नियमित ढंग से चारा पानी की अच्छी व्यवस्था देख चेहरे पर मुस्कान आ गयी इसके अतिरिक्त वर्तमान में 300 पशुओं को चारा पानी की व्यवस्था की जारही है जबकि 286 पशु रजिस्टर में चल रहे हैं। इनकी देखरेख हेतु 8 कर्मचारी नियुक्त हैं इस निरीक्षण के मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्षमनपुर मटेही महमूद अली उर्फ शानू खान व गौशाला के कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






