रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर, बहराइच। थाना प्रभारी निरीक्षक पयागपुर करुणाकर पांडे व म0उ0 निरीक्षक दीपिका तथा म0आ0 वैशाली मिश्रा द्वारा मामराज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नूरपुर (भूपगंज) में मिशन शक्ति/साइबर क्राइम/ट्रैफिक सप्ताह के तहत उच्चाधिकारियो द्वारा दिए गए आदेशों, निर्देशो के क्रम मे महिलाओं को जागरूक किया गया। महिलाओ पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया, तथा महिला संबंधित घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 व साइबर संबंधित अपराध शिकायत के लिए टोल फ्री नं0 1930 की जानकारी दी गई, तथा महिलाओं से उनकी समस्याओ के बारे में पूछते हुए जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक भीड़भाड वाले स्थानो पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






