पूर्व में स्थापित था 05 एमवीए का ट्रांसफार्मर
रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच 13 जुलाई। चिरैय्याटांड विद्युत केन्द्र से पोषित विद्युत उपभोक्ताओं को शासन की मंशानुरूप अच्छी गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रयास से यहां पर 10 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई है। इससे पूर्व इस विद्युत स्टेशन पर 05 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित था।
विद्युत केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत सत्य प्रकाश, अधि.अभि. विद्युत कैसरगंज सौरभ निगम व बहराइच के शैलेंद्र कुमार, अवर अभियंता गजेंद्र मौर्या, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजनों की मौजूदगी में फीता काटकर व स्वीच ऑन कर ट्रांसफार्मर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत उपभोक्ताओं को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






