स्टाम्प के 06 वादों में जमा कराए गई रू. 13.58 की धनराशि
रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच 13 जुलाई। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा 08 राजस्व वादों, 01 फौज़दारी वाद, सरफेसी एक्ट से सम्बन्धित 03 वाद तथा स्टाम्प से सम्बन्धित 06 वाद कुल 18 वादों का निस्तारण किया गया। स्टाम्प से सम्बन्धित 06 वादों का निस्तारण करते हुए डीएम मोनिका रानी द्वारा रू. 13 लाख 58 हज़ार 70 की धनराशि जमा कराई गई। लोक अदालत में नियत वादों में पक्षों के अधिवक्ता व जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) अजय शर्मा व विशेष अधिवक्ता (राजस्व) अतुल गौड़ उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






