रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। निकटवर्ती गाँव माघी में जश्ने शहीदे आजम कांफ्रेंस कर 19 अहले बैत व 72 जांनिसारों की याद में हुई महफ़िल मे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलामकी शहादत पर बरेली से आये मौलाना जिकरूल्लाह ने कहा कि इस्लाम अमन का पैगाम देता है इस्लाम बुरी बातों से रोकता है। हजरत इमामे हुसैन ने बातिल ताकतों को हराया था हर साल मोहर्रम की दसवीं तारीख को उनकी याद में आंखें नम हो जाती हैं। नापाक व बातिल ताकतों ने उन्हें शहीद कर दिया था। सब्र का नाम जिंदगी, जुल्म का नाम मौत है मिट गए तुम यजीदियों जिंदा मेरा इमाम है इस कांफ्रेंस में पीलीभीत से आये शायर सलीम रजा ने पढा “बड़ा बुलंद है। रुतबा अली के बेटों का, गड़ा है खुल्द में झंडा अली के बेटों का” महफ़िल में हजारों की संख्या में लोगों ने खूब सराहा इस कांफ्रेंस के आयोजक डाक्टर मो. आलम रहे मौलाना नियाज अहमद, मौलाना इलियास अहमद, मौलाना शरीफ अहमद, मौलाना अहमद रजा समेत हजारों की संख्या में जनसमूह मौजूद रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






