रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। जनपद में प्रतिवर्ष की भांति मुहर्रम का त्योहार मुस्लिम समुदाय द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया अपने गावं, इलाकों से ताजियों को लेकर अपने अपने कर्बला क्षेत्र में पहुंचे अकीदतमंद नोहा, व मातम पढ़ते हुए लोग अपने क्षेत्रों से ताजियों को लेकर पहुंचे कर्बला ताजियों को दफन करने के पश्चात सलातो सलाम पढ़कर अपने घरों को वापस हुए अकीदत मंद।
रुपईडीहा सरहदी सीमा क्षेत्र रुपईडीहा में इमाम हुसैन को याद करते हुए मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पूरी अकीदत और एहतराम के साथ गमगीन माहौल में मुहर्रम मनाया। इस सौहार्दपूर्ण मोहर्रम के त्यौहार के दासवीं के दिन कई सामाजिक संगठनों और सामाजिक लोगो ने करबला के रास्ते में सरबत पानी सहित बहुत सी चीजों को बांटने का पुण्य कार्य किया। या हुसैन के सदाओं के साथ लोग करबला की तरफ रवाना हुए। सामाजिक संगठन के पदाधिकारीयो ने लंगर की व्यवस्था के साथ साथ रुपईडीहा पत्रकार संघ के पत्रकारों की पगड़ी पोशी कर सम्मानित भी किया। साथ ही रुपईडीहा मोहर्रम इन्तज़ामियाँ कमेटी के द्वारा चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य, थाना प्रभारी निरीक्ष्क शमशेर बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान जुबेर अहमद फारूकी को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया। मोहर्रम कार्यक्रम का संचालन करने वाले अब्दुल माजीद, रसूल अहमद, अब्दुल कुद्दूस, अनीश अहमद, मो० अतीक, मो० अनीस ने प्रशासन को शांतिपूर्ण मोहर्रम के समापन पर बधाई दी। इस जुलूस में सभी धर्मो के लोग अकीदत के साथ सामिल हुए जिसमे शांति कमेटी के अध्यक्ष कमल मदेशीय, रूपईडीहा पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय वर्मा संरक्षक शेरसिंह कसौधन, अंकित अग्रवाल, अमित मदेशिया सहित बहुत से बुद्धिजीवी वर्ग के लोग जुलूस के साथ साथ रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






