रिपोर्ट : रियाज अहमद
बाबागंज* कस्बा बाबागंज के अकीदत मंद कर्बला हाजी मोo यूसुफ डिग्री कालेज के समीप, तथा बाबा मासूम शाह कुट्टी दुर्गापुर स्थित कर्बला में क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से हजारों की संख्या में पहुंचे, अकीदत मन्दो ने बड़े एहतराम व अदब तथा या हुसैन की सदाओं की गूँज के साथ अपनी ताजियों को तदफीन किया। इस अवसर पर पुलिस चौकी बाबागंज प्रभारी राम गोविंद वर्मा मय दल बल के साथ मुस्तैदी के साथ नजर आये, वहीं स्थानीय पुलिस सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन कैमरे से निगरानी करते रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






