रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। मुंबई से साथियों के साथ चला युवक चार दिन बाद भी नहीं पहुंचा घर, जिस पर साथियों पर हत्या कर गायब करने की चौकी खुटेहना में प्रार्थना पत्र दिया है। गीता देवी निवासी लोनियन पुरवा दाखिला रजुवापुर, ने बताया कि मेरा पति धनीराम चौहान उम्र 30 वर्ष जो 14 तारीख को मुंबई से गांव के लिए संदीप सतीश बबलू के साथ ट्रेन से बैठकर चला लेकिन साथी लोग घर पहुंच गए मेरा पति आज तक घर नहीं पहुंचा जिस पर गीता देवी की तरफ से संदीप, सतीश, बबलू को नाम जद करते हुए चौकी खुटेहना में प्रार्थना पत्र दिया गया है। इस बाबत में जब चौकी प्रभारी विपिन कुमार से संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि गीता देवी की तरफ से प्रार्थना पत्र मिला है। लेकिन मामला जीआरपी रेलवे से संबंधित है। पीड़िता को जीआरपी में प्रार्थना पत्र देने की सलाह दिया गया है, वैसे जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






