बहराइच 19 जुलाई। सावन माह में कांवड़ यात्रा, मोहर्रम एवं अन्य पर्वाे पर सुचारु यातायात के संचालन में मार्ग पर पैच मरम्मत के कार्य के दौरान अभद्रता एवं राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया। शासन/उच्चधिकारियों द्वारा सावन माह में कावड़ियों के आवागमन एवं यातायात के रुप सुचारु से संचालन हेतु मार्गाे को पैचलेस रखने के दृष्टिगत कार्यालय अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग, बहराइच के अर्न्तगत अवर अभियन्ता द्वारा बहराइच के शहरी भाग गोलवाघाट से झिंगहाघाट मार्ग के 1 कि.मी. में जलभराव के कारण हुए पैच को ठीक कराने हेतु मार्ग की पटरी को काट कर सही कराया जा रहा था।
इस मार्ग पर मकान मालिक/अतिक्रमणकर्ता द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके मार्ग की सतह से ऊंचा करके अतिक्रमण किया गया है। इस ऊंचे भाग को ठीक करने तथा पटरी को काटने के दौरान मकान मालिक/अतिक्रमणकर्ता एवं उनके सहयोगियों द्वारा अवर अभियन्ता के साथ अभद्रता की गई और उनको बंधक बनाते हुये पटरी को पूर्व दशा में लाने हेतु दबाव बनाया गया। अतिक्रमणकर्ता द्वारा राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, राजकीय कर्मचारी को धमकाने एवं बंधक बनाने के कारण अतिक्रमणकर्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






