रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव मे मुहर्रम के दिन ताजिए को दफनाने कर्बला लेकर जा रहे सचौली के ताजिएदारों तथा काश्तकारों के बीच रास्ते को लेकर हुए खूनी संघर्ष में घायल व चोटहिल ब्यक्तियों के परिजनों से मिल कर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने शांति सद्भाव बनाए रखने की पुरजोर अपील करते हुए आश्वासन दिया कि देश व समाज में गंगा जमुनी तहजीब, आपसी एकता, अखण्डता, भाईचारे एवं साम्प्रदायिक सद्भाव पर किसी भी प्रकार का आंच न आने देने के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा की तरह तत्पर है। उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी जनपद भ्रमण पर आए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व बहराइच के कोआर्डीनेटर अरशद खुर्शीद मिलकर तत्काल भाजपा सरकार के इशारे पर हो रहे साम्प्रदायिक नंगा नांच पर अंकुश लगाकर पीड़ित जनों को न्याय व सुरक्षा मुहैया कराने की पुरज़ोर अपील की है। उन्होंने साम्प्रदायिक संघर्ष के दौरान घायल लोगों को पांच लाख रुपये मुआवजा तथा फ्री उपचार करने की भी मांंग की। उक्त गम्भीर घटना घटित होने के लिए स्थानीय प्रशासन को भी दोषी ठहराते हुए कहा कि यदि प्रशासन पहले से सतर्क व सजग रहता तो शायद ऐसी घटना घटित न होती। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बलहा में 5वीं कक्षा के छात्र का विद्यालय शिक्षिका द्वारा बर्बर पिटाई कर हाथ तोड देने जैसी जघन्य अपराध को अत्यंत गम्भीरता से लेकर तत्काल एफ आई आर दर्ज कर निर्दयी व क्रूर शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की भी मांग की है। उन्होंने बताया कि आगामी 23जुलाई को दमन विरोधी दिवस मनाकर गोयल तिराहे पर स्थापित शहीद स्मारक पर चेतावनी सभा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। जिसकी तैयारी हेतु रामदीन गौतम,एहसास वारिस, प्रेम कुमार तिवारी एडवोकेट, भोला कुरैशी, बृजेश पाण्डेय, शफीक कुरैशी, एम असगर, एखलाक अहमद, डाक्टर महताब खान, प्रेम कुमार वर्मा, राजेश गौतम, शरीफ खान, नौशाद खान, लाडले, वसीम अहमद, अवधराज पासवान, अमर सिंह वर्मा, गोविन्द प्रसाद गौतम, खैरूलनिशां, सादिक हुसैन, विष्णु यादव, गुरमीत कौर सहित कई लोगों को कार्यक्रम की सफलता के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






