रिपोर्ट ::रियाज अहमद
रूपईडीहा बहराइच।नगर पंचायत रूपईडीहा के प्रथम नागरिक सरल स्वभाव के धनी लोकप्रिय चेयरमैन डॉक्टर उमाशंकर वैश्य ने अपना जन्म दिन रूपईडीहा के पचपकरी स्थित गौशाला में गौ सेवा करते हुए व दर्जनों वृक्ष का वृक्षारोपण करते हुए मनाया। चेयरमैन ने गौशाला में वृक्षारोपण के उपरांत गायों को टीका लगाकर गुड खिलाया। उन्होंने कहा कि मैं अपना जन्म दिन गौ माता की सेवा कर व वृक्षारोपण कर मानने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।क्योंकि इस समय गौ सेवा के साथ साथ पर्यावरण को देखते हुए वृक्षारोपण करना भी अति आवश्यक है।आप लोगो ने देखा है कि इस बार बहुत भीषण गर्मी पड़ी है। ये सिर्फ परियावरण के असंतुलन के कारण ही है। इस समय चारो तरफ हरे पेड़ धड़ल्ले से काटे जा रहे है लेकिन नए पेड़ बहुत कम लगाए जा रहे है इसी लिए पर्यावरण में बहुत असंतुलन हो गया है और सभी मौसम भीषण रूप ले रहे है। इसलिए हम लोगो को दृढ़ प्रतिज्ञा लेनी चाहिए की सभी लोग कम से कम दस वृक्ष लगाए और पेड़ बनने तक उसकी सुरक्षा भी करे।इस अवसर पर कस्बे के संजय वर्मा, अनिल वर्मा संजय गुप्ता सहित नगर पंचायत के सभी सुपरवाइजर व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






