रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। लखीमपुर हाईवे पर रायबोझा में बना पुल एक वर्ष में दोबारा हुआ क्षतिग्रस्त, आखिर इसका जिम्म्मेदार है कौन? बीते वर्ष 2023 में आई भीषण बाढ़ की चपेट में आने से यह पुल पहली बार क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी मरम्मत के पश्चात आवागमन चालू हुआ अब फिर से दोबारा पुल सटग्रस्त हो गया है। आखिर उसके निर्माण में कौन सी कमी रही जो यह वर्ष में दो बार क्षतिग्रस्त हो चुका है। क्या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया यह रायबोझा का पुल निर्माण कंपनी ने दोबारा जग लगाकर आवागमन रोग कर दोबारा इसकी मरम्मत का कार्य शुरू कराया है। बता दे 4.44 करोड रुपए लगे थे निर्माण में 1 वर्ष पूर्व ही हुआ था निर्माण परंतु यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया यदि समय रहते हुए इस पर ध्यान नहीं दिया गया या इसका निर्माण पूर्ण नही किया गया तो जनपद के ग्रामीण कृषकों और दूसरे जनपद वासियों का आवागमन बंद हो जाएगा। पूछती है जनता कौन इसका जिम्मेदार?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






