रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। जनपद मे उत्पन्न बिजली संकट व बेताहाशा विद्युत कटौती, किसानो का बकाया गन्ना भुगतान और बदहाल सड़कों सहित अन्य मुद्दों को लेकर सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव के नेतृत्व मे सपाइयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन मे ध्वस्त बिजली संकट की समस्या का समाधान व गन्ना किसानो के बकाया भुगतान तथा खस्ताहाल सड़को की जल्द से जल्द मरम्मत कराने की उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की। धरना-प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि भयंकर गर्मी के बीच जनपद में बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है। ग्रामीण क्षेत्र मे स्थिति तो खराब है ही, शहरी क्षेत्र मे स्थिति और ज्यादा खराब है। शहर में मुश्किल से 12 से 14 घंटे बिजली मिल पा रही है, जबकि गांवों मे 24 के 24 घंटे बिजली नदारद रहती है और बिजली विभाग के कर्मचारी पूरी तरह से मनमानी व तानाशाही पर उतारू है।
बिजली संकट के कारण शहरी क्षेत्र के कारोबारियों के सामने बड़ा संकट उतपन्न है। वही गावों मे किसानो को सिचाई के लिए पानी नही मिल रहा और फ़सले नुकसान हो रही। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी जी ने 14 दिन के भीतर किसानो का बकाया गन्ना भुगतान करने का वादा किया था लेकिन चिलवरिया चीनी मिल कई वर्षो से किसानो के करोड़ो रुपये दबाये बैठी है, इसी तरह नानपारा और जरवल की चीनी मिलों पर किसानो के बकाया गन्ना मूल्यों का भुगतान बकाया है। पूर्व विधायक रमेश गौतम ने कहा हमारे नेता पूर्व ऊर्जा मंत्री यासर शाह ने अपने कार्यकाल मे जनपद के लिए जो सर्वोत्तम विद्युत व्यस्था का आधारभूत ढांचा तैयार किया था। चाहे व अंडर ग्राउंड बिजली हो या नये सब स्टेशन की स्थापना हो उसे इस वर्तमान भाजपा सरकार उपेक्षित कर तहस नहस कर दिया। इस प्रदर्शन में जिला महासचिव सुनील निषाद, जिला उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खान, ज़िला अध्यक्ष अल्प संख्यक डॉ अनवारूल रहमान ख़ान, देवेश चंद्र मिश्रा, उत्तम सिंह, पूर्व प्रमुख पेशकार राव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नंदेशवर यादव, छात्रसभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र मौर्य, हर्षित त्रिपाठी, सत्यम बाजपेयी, गौरव यादव, सुनील यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता मो० तारिक़, मुन्ना रायनी, अयोध्या सोनी, मयंक मिश्रा,रितेश यादव, अज्जू बाजपेयी, संत कुमार पासी, नगर अध्यक्ष महिला सभा सुमन शर्मा, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, मो० आसिफ सहित भारी संख्या मे सपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व नेता मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






