रिपोर्ट : रियाज अहमद
रूपईडीहा बहराइच।वृहद वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत शनिवार को रुपईडीहा रेंज, चकिया रेंज व अब्दुल्लागंज रेंग के कर्मियों द्वारा मित्र वन कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण किया गया। रूपईडीहा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में मित्र वन अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया।इस पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मेयर खजुरा गांव पालिका नेपाल मंजू मल्ला, वीरेन्द्र कुमार रोका सीनियर फॉरेस्ट ऑफिसर जिला बांके नेपाल, मानवीर क्षेत्री अध्यक्ष खजुरा गांव पालिका नेपाल, हंस राज सब इंस्पेक्टर एस एस बी बक्शी फॉरेस्ट, बी.डी. चंद्र सब इंस्पेक्टर राधापुर चौकी नेपाल, इंटीग्रेटेड पब्लिक स्कूल जिला बांके नेपाल के बच्चों तथा ग्रामीण महिलाओं एवम् पुरुषो ने बढ़ चढ़ कर पौधारोपण अभियान में प्रतिभाग किया। साथ में वन विभाग रूपईडीहा के क्षेत्रीय वन अधिकारी अतुल श्रीवास्तव, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी विनय राना, वन दरोगा अनंतराम आदि स्टाफ उपस्थित रहे। इसी के साथ चकिया रेंज के कक्ष संख्या 13 में वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विधायिका बलहा सरोज सोनकर द्वारा पीपल बरगद आम असना आदि पौधों का रोपण किया गया। रोपण दौरान रेंज स्टाफ प्रदीप कुमार उप क्षेत्रीय वनाधिकारी तेज प्रताप खन्ना वन रक्षक अन्य रेंज स्टाफ व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे। इसी अभियान के तहत अब्दुल्लागंज रेंज में भी मित्र वन के अंतर्गत नेपाल राष्ट्र के प्रधानों वन समिति के सदस्यों अध्यक्षों और एसएसबी के साथ पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। वन विभाग कार्यालय अब्दुल्लागंज के कार्यक्रम में नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख जेपी सिंह, जिला पंचायत सदस्य संदीप जयसवाल और अनेक ग्रामों के ग्राम प्रधानों द्वारा अब्दुल्लागंज के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी पंकज साहू, उप वन क्षेत्राधिकारी शंभू नाथ, वन दरोगा सुरेश पासवान, दिनेश पांडे, वनरक्षक मनोज सिंह, वनरक्षक मनोज तिवारी, वनरक्षक सुरेश वर्मा, वनरक्षक देव वर्मा उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






