बहराइच 20 जुलाई। अधि.अभि0 विद्युत वितरण खण्ड प्रथम बहराइच शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि अच्छी गुणवत्ता की व्यवधान रहित निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आरडीएसएस (रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के अन्तर्गत विद्युत तन्त्र आधुनिकरण का कार्य प्रस्तावित है। जिसके तहत नगरीय क्षेत्र में स्थित विद्युत उपकेन्द्रों माधवरेती, दरगाह, वीआईपी व तिकोनीबाग अन्तर्गत जर्जर एलटी विद्युत लाइनों को बदलने का कार्य 21 से 27 जुलाई 2024 तक मेसर्स एनसीसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। जिसके कारण माधवुपरी खास, नूशी क्लीनिक, पानी टंकी चौराहा व रोडवेज़ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05 बजे तक प्रभावित रहेगी। श्री कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की कि शट-डाउन अवधि के दौरान अपने स्तर से पेयजल आदि की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित कर विभाग को सहयोग प्रदान करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






