रिपोर्ट : रियाज अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सरहदी सीमा क्षेत्र रुपईडीहा में हाल के दिनों में लगातार हो रही बिजली कटौती ने स्थानीय लोगों को परेशान कर दिया है। भीषण गर्मी के बीच नगर पंचायत में रहने वाले लोग अनिर्धारित बिजली कटौती, वोल्टेज में उतार-चढ़ाव और बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से जूझ रहे हैं। हालात यह है कि शहर में इन दिनों स्थिति ज्यादा खराब है। यहां 24 में 10 से 12 घंटे ही लाइट मिलती है।प्रत्येक दिन सुबह 3 से 6 रोस्टिंग के साथ दिन में भी कई बार 3 से 4 घंटे की रोस्टिंग होती है। इसी के साथ दिन में कई बार एमर्जेंसी रोस्टिंग भी होती है। रविवार को सुबह 3 से 6 क्षेत्र की बिजली बंद हुई जो देर शाम तक सुचारू नहीं हो पाई।स्थानीय लोगो का कहना है कि कभी आगे से कटौती, कभी बिजली लाइनों के रखरखाव तो कभी फाल्ट बताकर कटौती की जा रही है। लगातार बिजली कटौती के कारण लोगों में काफी गुस्सा है। इस संबंध में जब अधिशासी अभियन्ता विद्युत उपखण्ड सहाबा राम गोपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नानपारा से सहाबा फीडर को आने वाली सप्लाई लाइन अभी तक सही नहीं हो पाई है रायबोझा वाली लाइन से ही सप्लाई जोड़कर दी जा रही है रायबोझा में बारिश हवा चलने के कारण लाइन कहीं खराब है इस कारण सहाबा की भी आपूर्ति बंद है।रायबोझा की सप्लाई बहाल होने के पश्चात रूपईडीहा की सप्लाई सुचारू होगी।कस्बा रूपईडीहा के लोगो ने मांग की है कि नानपारा से रूपईडीहा के बीच के फाल्ट को जल्द से जल्द ठीक किया जाए और रूपईडीहा की विद्युत सप्लाई रायबोझा से हटाकर सीधे नानपारा से किया जाए जिससे रूपईडीहा की विद्युत समस्या खत्म हो सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






