रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपूर बहराइच थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत श्याम जी सैनी की हत्या ।का हुआ खुलासा प्रेम संबंध के चलते की गई थी हत्या, थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पहलवारा गांव के बाहर बाग में रविवार रात 32 वर्षीय युवक श्याम जी सैनी की हत्या कर हत्यारे फरार हो गए थे। सोमवार सुबह शाम जी का शव बाग में पड़ा मिला था, जिसमें मृतक के भाई संदीप सैनी निवासी जयनगरा कोतवाली नगर जनपद गोंडा की तरफ से मृतक के मामिया ससुर शीतल सैनी व राम नारायन सैनी निवासी पहलवारा देवरिया को नाम जद करते हुए थाना पयागपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक पयागपुर करुणाकर पांडे ने हत्या में प्रयोग किए गए एक अदद आला कत्ल कुल्हाड़ी व मृतक की मोबाइल बरामद कर पकड़े गए दोनों हत्या आरोपियों को जेल भेजा है। इस बाबत में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुई पुलिस क्षेत्राधिकार हीरालाल कनौजिया ने संवाददाताओं को बताया कि मृतक श्याम जी सैनी जयनगरा जिला गोंडा का रहने वाला था जो पटिहाट चौराहा पर करीब 2 वर्षों से मकान बनाकर रह रहा था। मृतक के ससुर घनश्याम सैनी निवासी मालवा भी पटिहाट चौराहे पर घर बनाकर रह रहे थे, अवैध प्रेम संबंध के चलते मामिया ससुर शीतल सैनी व राम नारायन सैनी श्याम जी को बुलाकर पहलवारा बाग में ले गए फिर शराब पिलाया इसके बाद पीछे से श्याम जी सैनी पर लगातार कई बार कुल्हाड़ी से वार कर घटना स्थल पर ही मौत के घाट उतार दिया गया। जिनकी तलाश की जा रही थी जिन्हें सेमरियावा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए हत्यारे ने हत्या स्वीकार भी की है। गिरफ्तार टीम में उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, उप निरीक्षक रमेश चंद, उप निरीक्षक कुलदीप कुमार, उप निरीक्षक अरुण द्विवेदी, धात्री शंकर सहाय सिंह, राजेश पांडे, सहित 19 पुलिस टीम शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






