रिपोर्ट ,,,रियाज अहमद
बहराइच। नवअगंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर कैसरगंज के कोतवाल राजनाथ सिंह के साथ शाम को कैसरगंज नगर और कस्बे में पैदल मार्च कर अवाम को सुरक्षा का एहसास दिलाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पहली प्राथमिकता फरियादियों की फरियाद सुनने तथा हर संभव पीड़ित को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी, तथा माहौल को खराब करने की कोशिश करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ उसके लिये सलाखें तैयार हैं। किसी भी सूरत में कानून के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा चाहे जितनी ऊंची पहुंच वाला क्यों ना हो, न्याय हर व्यक्ति के साथ होगा। उन्होंने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






