रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषक मौसम की मार से बेहाल है। समय से बरसात न होने के कारण अधिकांश कृषकों ने अपने खेतों में धान की रोपाई देर से प्रारंभ की तत्पश्चात जिन मध्यम वर्गीय किसानों ने रोपाई कार्य अपने खेतों में कर डाला उन पर भयंकर मौसम की मार के कारण रोपित धान की फसल सूख रही है। किसान का सब कुछ उसकी खेती पर ही निर्भर करता है। दो वक्त की रोटी से लेकर बच्चों की लिखाई पढ़ाई, शादी विवाह सब खेती पर ही निर्भर करता है। धान के साथ साथ गन्ने की फसल पर भी मौसम की मार से कृषकों का बुरा हाल है। जिन कृषकों की खेती ऊंचे स्थानों पर है, वहां धान की फसल लगभग चौपट होने के कगार पर है। ग्रामीणों की भाषा मे देवकी, लगने से जा रही धान की फसल यदि समय समय पर धान की फसल को पानी मिल जाता तो शायद किसानों की फसल चौपट होने से बच जाती। तहसील नानपारा के अधिकांश गावों में बिजली विभाग की लापरवाही से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है गर्मी से बेहाल लोगों का बुरा हाल विद्युत विभाग मौन लो वोल्टेज के शिकार विद्युत उपभोक्ताओं में त्राहि त्राहि की स्थित बनी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






