रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के विरुद्ध अशोभनीय एवं अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता विनय सिंह के नेतृत्व में बहराइच गोण्डा मार्ग पर बबया पुल के पास अनुराग ठाकुर का पुतला दहन करके आक्रोश प्रर्दशन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि जो लोग राहुल गाँधी जी की जाति पूंछ रहे हैं उन्हें मालूम होना चाहिए कि पंडित मोती लाल नेहरू, स्वरुप रानी नेहरू पंडित जवाहरलाल नेहरू, कमला नेहरू, विजयलक्ष्मी पंडित से लेकर प्रियदर्शनी इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी तक सभी ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में न सिर्फ जेल में रहकर अपितु अपनी सर्वस्व प्रापर्टी को भारत सरकार को दान दे दिया था। जबकि जिनका नाम अनुराग ठाकुर बाप का नाम प्रेम कुमार धूमल तथा तथा अन्य परिवारजनो का नाम कुछ और वे किस मुँह से राहुल गाँधी जी के प्रति अपमान जनक टिपण्णी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूप बोलय तो बोलय चलनी का बोलय जिहिके बहत्तर छेद हैं। उन्होंने कहा कि यदि अनुराग ठाकुर ने समय रहते राहुल जी से मांफी मांगकर अपनी कथनी पर खेद न ब्यक्त किया तो संसद से उनकी सदस्यता खत्म कराने के लिए जंतर मंतर पर प्रदर्शन करके संसद भवन का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर महादेव चौहान, अरविंद बौद्ध बडकऊ कोरी नंद कुमार रावत नसीम इदरीस इरफान सहित कई लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






