23 सितम्बर को जयपुर में श्रम विभाग कार्यालय का करेंगे घेराव
इटावा में निर्माण मजदूर यूनियन सीटू की बैठक में लिया निर्णय
कोटा/ इटावा। इटावा के गैंता रोड वार्ड नं 6 स्थित मजदूर किसान भवन में यूनियन के संयोजक कामरेड रामचंद्र महावर की अध्यक्षता में निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के तहसील कमेटी सदस्यों और क्षेत्र के निर्माण मजदूरों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन कामरेड प्रेम पेंटर ने किया।
यूनियन तहसील उपाध्यक्ष कामरेड अमोलक चन्द ने बताया कि प्रदेश में नई सरकार का गठन होने के आठ माह बाद भी श्रमिक कल्याण बोर्ड का गठन नहीं हुआ है। जिससे निर्माण मजदूरों की योजना ठप पड़ी हुई है। कोटा जिले सहित राज्य भर से 33 लाख मजदूरों ने श्रमिक योजना का लाभ लेने के लिए श्रम विभाग में आवेदन किया हुआ है। परन्तु 16 लाख श्रमिक डायरी ही सक्रिय हैं। श्रम विभाग में मजदूरों और अन्य कार्यों के 10 हजार करोड़ रुपए जमा हैं। लेकिन मजदूरों को समय पर छात्रवृत्ति, शुभशक्ति, प्रसूति, टूल किट, पेंशन सहित किसी भी योजना का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने कहा कि पिछले 10 सालों में क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ी है। सरकार ने श्रमिक योजनाओं में कटौती की है। जिसके चलते निर्माण मजदूरों को श्रम विभाग से मिलने वाली श्रमिक सहायता राशि समय पर नहीं मिल पा रही है। राज्य सरकार ने आवेदन की त्रुटि होने पर पहले 90 दिन का समय दिया था। जिसे घटाकर 45 दिन का कर दिया है। मजदूरों और आमजन की इन सभी समस्याओं और मांगों को लेकर सीटू संगठन की ओर से राज्य भर में 14 अगस्त को सभी तहसील, उपखण्ड, जिला मुख्यालयों पर रैली के साथ प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इनके अलावा आमजन की समस्याओं सहित बजरी रेती पर लगी रोक हटाने, 2020 से बन्द राशनकार्ड बनाने के पोर्टल को चालू कराने, अघोषित बिजली कटौती को रुकवाने, 2022 में कृषि उपजमंडी इटावा परिसर से फरार कृष्णा ट्रेंडिंग कम्पनी द्वारा क्षेत्र के किसानों की 1 करोड़ 46 लाख रुपए की बकाया राशि का मंडी समिति इटावा द्वारा पीड़ित किसानों को भुगतान कराने, 2022 में इटावा नग पालिका व पीपल्दा क्षेत्र की नदियों में आई बाढ़ से हुए गरीबों, मजदूरों व आम जनता के नष्ट मकानों के सरकारी मुआवजे से वंचित परिवारों को मुआवजा राशि दिलाने, छात्रवृति योजना, शुभशक्ति योजना सहित सभी श्रमिक योजनाओं का श्रम विभाग से भुगतान कराने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले प्रदर्शन कर राज्यपाल व श्रममंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
पलायन को मजबूर हुए मजदूर
महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि बजरी रेती पर लगी रोक के कारण इटावा पीपल्दा क्षेत्र के सैंकड़ों निर्माण कार्य करने वाले मजदूर रोजगार की तलाश में अन्य जिलों और राज्यों में पलायन करने को विवश हो रहे हैं। राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के आह्वान पर राज्य सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। इसी के समर्थन में 14 अगस्त को उपखण्ड कार्यालय इटावा पर क्षेत्र के निर्माण मजदूरों द्वारा रैली के रूप में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।
अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील
सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि इटावा पीपल्दा क्षेत्र के तमाम निर्माण मजदूरों और अन्य कार्यों में लगे मजदूरों से सीटू महामंत्री ने अपील करते हुए कहा कि 14 अगस्त 2024 को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इटावा उपखण्ड कार्यालय पर होने वाले निर्माण मजदूरों के प्रदर्शन में भाग लेकर मजदूरों के देशव्यापी प्रदर्शन को सफल बनाएं।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में यूनियन सदस्य रामचन्द्र महावर, राकेश कुमार, अमोलक चन्द, प्रेम शंकर सुरेश कुमार, सोनू, संजय कुमार, राजूलाल महावर सहित इटावा क्षेत्र दर्जनों निर्माण मजदूर मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments