नदी नाले उफान पर, बूढादीत-जियाहेड़ी मार्ग अवरूद्ध
ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने से खेतों में भरा बारिश का पानी
कोटा/ बूढ़ादीत। कोटा जिले के बूढादीत क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश किसानों के लिए राहत के बजाए आफत बन गई है। ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने से खेतों में जल भराव की समस्या पैदा हो गई है। जिससे फसलों में व्यापक नुकसान की आशंका गहरा गई है।
जानकारी के अनुसार खेतों से पानी की निकासी के अभाव में खेत जलमग्न हो चुके हैं। जिसके चलते खरीफ की फसलों में बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका है। इतना ही नहीं तेज हवा और बारिश से कई गांवों में ग्रामीणों के मकान भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। कई गांवों में पंचायत मुख्यालय पर जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो चुका है।
बूढ़ादीत-जियाहेडी मार्ग अवरुद्ध
बूढ़ादीत के जियाहेडी व डोबरली दोनों गांवों का पंचायत मुख्यालय से संपर्क कट गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गजानंद मीना ने बताया कि जियाहेड़ी गांव का खराब खाळ आने से हर साल पुलिया डूब जाती है। जिससे गांव का पंचायत मुख्यालय से संपर्क कट जाता है। वहीं बिसलाई पंचायत के नरेश मेहरा ने बताया कि बंबोलिया रावतान के खराव खाळ पर पुलिया निर्माण नहीं होने से आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से पुलिया निर्माण की मांग की है।
तेज बारिश व हवा से मकान क्षतिग्रस्त
रविवार को तेज हवा के साथ हुई भारी बारिश से बिसलाई, बनेठिया, मदनपुरा, बड़ौद, खैरुला, मंडावरा, लाखसनीजा, कोटड़ा दीपसिंह सहित कई गांवों में मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। बनेठिया गांव में शंकर लाल यादव का निजी कच्चा मकान तो, धनसुरी गांव में चौथमल पंकज का पीएम आवास योजना का मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने से फसलों में नुकसान
किसान पूरणमल नागर खैरूला ने बताया कि खैरूला पंचायत में ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने से खेतों के बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। क्षेत्र के कई खेत जलमग्न हो चुके हैं। ड्रेनेज सिस्टम के कारण किसानों को हर वर्ष फसलों में नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ड्रेनेज सिस्टम को सही करने की मांग की है।
तहसील प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से क्षेत्र में हुई तेज बारिश और हवा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों के सर्वे करवा कर जल्द ही मुआवजे की मांग की है। वहीं तहसील प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हल्का पटवारी को निर्देश देकर सर्वे रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
—
रविवार को हुई तेज बारिश से कई गांवों में ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। कई गांवों का पंचायत मुख्यालय से संपर्क भी कटा हुआ है। ड्रेनेज सिस्टम भी सही नहीं होने से किसानों के खेतों में पानी भरने की समस्या सामने आई है। हल्का पटवारी व ग्राम पंचायत प्रशासन को निर्देश देकर जल्द ही मुआवजे के लिए सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। जहां-जहा मार्ग अवरुद्ध है, वहां पुलिया निर्माण की आवश्यकता है। जल्द ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
-वैभव कुमार सेठी, तहसीलदार
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments