बहराइच 06 अगस्त। जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा सिटी सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट डम्पिंग ग्राउंड की स्थापना के लिए तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम भटेहटा की खसरा/गाटा संख्या 2727 अन्तर्गत 0.849 हे. व खसरा/गाटा संख्या 2741 अन्तर्गत 0.397 हे. कुल 1.246 हेक्टेयर भूमि जो बंजर भूमि नवीन परती की श्रेणी में दर्ज है, का अधिग्रहण किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments