Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, September 15, 2024 11:02:39 AM

वीडियो देखें

डीएम ने आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया का किया निरीक्षण

डीएम ने आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया का किया निरीक्षण

बहराइच 07 अगस्त। पठन-पाठन की गुणवत्ता, बालिकाओं के रहने, खान-पान, सुरक्षा, हास्टल, कक्ष-कक्षों, पुस्तकालय, रसोईघर व प्रसाधन, विद्यालय, भवन व परिसर की साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया का औचक निरीक्षण कर मौके पर मौजूद विद्यालय स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया पहुंचकर डीएम ने विद्यालय भवन की साफ-सफाई का जायज़ा लेते निर्देश दिया कि वर्षाऋतु को देखते हुए परिसर में उगी हुई घास-फूंस को साफ करा दिया जाय। डीएम ने रसीई व मेस का निरीक्षण करते हुए रसोई घर में उपलब्ध खाद्य सामग्री दाल, चावल, तेल, मसाले, चाय की पत्ती इत्यादि का गहनता से अवलोकन किया। यहां पर मौजूद रसोईयों वीरेन्द्र, मनोज, संदीप, विशाल, मनीष व चन्दा से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। इसके उपरान्त डीएम ने मेस पहुंचकर भोजन ग्रहण कर रही बच्चियों को परोसे गये भोजन की गुणवत्ता को स्वयं परखा। पूछने पर बताया गया कि बच्चों को आलू, कद्दू व चना मिक्स सब्ज़ी, अरहर की दाल व रोटी चावल परोसा गया है।

छात्रावास का निरीक्षण करते हुए डीएम ने बच्चियों के रहने के लिए बेड, पंखें, बिजली-पानी, शौचालय तथा साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्था का जायज़ा लिया। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान एक कक्ष में निष्प्रयोज्य गद्दे रखे हुए पाये जाने पर डीएम ने निर्देश दिया कि नियमानुसार इनका निस्तारण करा दिया जाय। मनोरंजन कक्ष में टी.वी. लगा हुआ पाया गया। डिस्पेन्सरी के निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट मौजूद न पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि उपस्थित रहकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप त्रिपाठी, प्रवक्ता अरूण कुमार मिश्र, अमर सिंह पाल, तेज बहादुर, श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्रीमती रजना पाठक, एल.टी. ग्रेट में मनोज श्रीवास्तव, डॉ. रंजना त्रिपाठी, प्रदीप कुमार वर्मा, श्रीमती प्रतिमा मिश्रा, आलोक कुमार त्रिपाठी व श्रीमती शीला उपस्थित पायी गईं। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में शिक्षण स्टाफ के लिए निर्माणाधीन आवासीय ब्लाक का निरीक्षण किया। बताया गया कि कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम द्वारा आवासीय ब्लाक का निर्माण कराया जा रहा है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *