बहराइच 07 अगस्त। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बेगमपुर का निरीक्षण कर कक्षा 07 व 08 में जाकर पठन-पाठन की गुणवत्ता को परखा तथा छात्राओं से यूनीफार्म की धनराशि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। शिक्षण स्टाफ की उपस्थिति का जायज़ा लेने पर पूर्णकालिक शिक्षक पूनम, अंशकालिक श्रीमती पिंकी रानी व सीमा सिंह व लेखाकार दीप्ति यज्ञसैनी अनुपस्थित पायी गयीं। डीएम ने सभी अनुपस्थित से स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा एक दिवस का वेतन काटने का निर्देश दिया। कक्षा 07 के निरीक्षण के दौरान डीएम ने छात्रा अंजली से अंग्रेजी की बुक पढने को कहा तो छात्रा द्वारा पुस्तक का पैराग्राफ को पढ़कर सुनाया।
इसके उपरान्त डीएम ने रसोई के भण्डार गृह का निरीक्षण कर छात्राओं के भोजन के लिए उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री का अवलोकन करते हुए दाल की क्वालिटी ठीक न पाये जाने पर दाल व चाय की पत्ती का सैम्पुल कलेक्ट किया। पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपलब्ध पुस्तकों इत्यादि का जायज़ा लेते हुए वार्डेन इरफाना तस्नीम को निर्देश दिया कि बच्चों को पुस्तक अध्ययन के लिए प्रेरित किया जाय। डीएम ने कहा कि आवासित बच्चों को मानक के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जायें तथा बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करें। डीएम ने निर्देश दिया कि सुरक्षा प्रोटोकाल का कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments