डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक
10 अगस्त से 03 सितम्बर तक संचालित होगा अभियान
रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच 08 अगस्त। जन सामान्य को फाइलेरिया एवं कृमि रोग से मुक्ति प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जनपद में 10 अगस्त से 3 सितम्बर तक संचालित होने वाले सामूहिक दवा सेवन अभियान (एमडीए) को सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुई।
डीएम मोनिका रानी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जनप्रतिनिधियों के साथ समारोहपूर्वक अभियान का शुभारम्भ कराएं। साथ ही जनप्रतिनिधियों के हाथों से मौजूद लोगों को दवा भी खिलाई जाय ताकि आमजन प्रेरित होकर स्वेच्छा से दवा का सेवन करने के लिए आगे आयें। डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय। अभियान से जुड़े वाहनों पर आर्कषक ढंग से फाइलेरिया उन्मूलन का सन्देश देने वाले स्टीकर व पोस्टर से आच्छादित किया जाय। प्रचार-प्रसार के दौरान लोगों को इस बात की जानकारी अवश्य दी जाय कि फाइलेरिया रोग आपके जीवन के लिए कितना घातक हो सकता है और दवा के सेवन से आप को क्या लाभ होने वाला है।
डीएम ने निर्देश दिया कि राशन कार्डधारकों को शत-प्रतिशत दवा का सेवन कराने में कोटेदारों एवं ग्राम प्रधानों से सहयोग लिया जाय। खाद्यान्न वितरण की अवधि में कोटे की दुकान पर खाद्यान्न के लिए आने वाले लोगों को अवश्य दवा का सेवन कराया जाय। डीएम ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए आवश्यक है कि आमजन में फाइलेरिया को लेकर जागरूकता का संचार हो तथा उन्हें इस बात की अवश्य जानकारी होनी चाहिए कि दवा की खुराक लेते समय उन्हें क्या सावधानी बरतनी चाहिए।
डीएम द्वारा नगर निकायों को निर्देश दिया गया कि कूड़ा कलेक्शन करने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों पर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से सम्बन्धित पोस्टर एवं बैनर्स को प्रदर्शित किया जाय। सीएमओ को निर्देश दिया गया कि विशेष आबादी वाले क्षेत्रों जैसे स्कूल, अस्पताल, कार्यालय, इण्डस्ट्रीज, जेल, प्रोजेक्ट बाजार, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टैण्ड तथा स्थानीय मेलों एवं हाटों में दवा की खुराक देने के विशेष प्रबन्ध किये जायें। डीईसी की खुराक को खाली पेट लेने की मनाही को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने सीएमओ व बीएसए को निर्देश दिया कि स्कूलों में मिड डे मील के बाद दवा की खुराक दी जाय।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद में 10 अगस्त से सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगे। यह दवा दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को खानी है। फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि जनपद की अनुमानित जनसंख्या 4181294 को दृष्टिगत रखते हुए 02 वर्ष से ऊपर के सभी जनपदवासियों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एमडीए अभियान में 3515 टीमें गठित की गई जिनकी निगरानी के लिए 586 सुपरवाइजर तैनात किए जा रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता दवा अपने सामने खिलाएंगे किसी भी हालत में दवा बाद में खाने या घर ले जाने के लिए नहीं दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीपीओ राज कपूर, बीएसए आशीष कुमार सिंह, ईओ प्रमिता सिंह, एमओआईसी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments