रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। तहसील नानपारा की सरयू नदी के निकट बसे गावों के ग्रामीणों की अब खैर नही क्योंकि नदी धीरे धीरे गाँव की ओर बढ़ रही है। बताते चलें कि ग्राम सभा नरायनपुर कला के तपसी बाबा मंदिर के पीछे नदी आ चुकी है। जिससे मंदिर की कटान के साथ साथ टेपरी, गुलालपुरवा, नई बस्ती, अहिरन बस्ती तथा बोटानिहा गाँव आ सकते हैं। नदी की जद में जिसको लेकर सैकड़ों की संख्या में तपसी बाबा मंदिर पर ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने अपनी आवाज उठाई ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2016-17 में ग्रामीणों की इस मूल समस्या के निदान हेतु नदी सरैयां व टेपरी गाँव के बीच से निकालने का काम तत्कालीन सरकार के विधायक व प्रदेश में समाज कल्याण मंत्री रहे बंशीधर बौद्ध ने किया था। परंतु पत्थर आदि किनारों पर न लगवाने के कारण नदी तपसी बाबा मंदिर के पीछे पहुंच गई है। जिस प्रकार से कटान जारी है। किसानों की कृषि भूमि तो नदी में जा ही रही है, कई गाँव भी नदी के मुंह मे आ जायेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि हम चाहेंगे कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन हमारी मदद करे, और नदी को दूसरी तरफ खुदान करवा कर परिवर्तित करा दिया जाय, साथ ही कटान रोधी पत्थर लगवा दिए जाएं। जिससे हमारी कृषि भूमि व बस्तियां नदी की जद में आने से बच जायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments