रिपोर्ट : रियाज बहारइच
बाबागंज बहराइच। ब्लाक नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम रामगढ़ी गावँ के दक्षिण स्थित पुलिया की स्थित काफी जर्जर हो गई है। इसके छत का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते इस मार्ग पर आवागमन खतरनाक बन चुका है। क्षतिग्रस्त पुलिया राहगीरों सहित स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। जिससे इस मार्ग पर आवागमन खतरनाक बन चुका है। जिम्मेदारों द्वारा समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो पुलिया किसी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है। जमोग बाजार से ग्राम रामगढ़ी-मकनपुर मार्ग पर ये पुलिया बहुत दिनों से जर्जर है। इधर इसके छत का बीचोबीच वाला हिस्सा गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया है, कि अगर किसी राहगीर से थोड़ा चूक हो जाए, तो उसे दुर्घटना का शिकार होना पड़ेगा। ग्राम मकनपुर निवासी उमेश चन्द्र गौतम का कहना है कि पुलिया काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है, जो जमोग बाजार के आवागमन का मात्र एक सीधा रास्ता है। उक्त बाजार दर्जनों गांवों की दैनिक आवश्यकताओं सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैंक व शिक्षण संस्थान होने की वजह से काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता रहता है। अशोक कुमार वर्मा, राजेश कुमार, राजू ने बताया कि मोहनापुर, शिवबढैया, नरायन जोत, मकनपुर आदि गाँवों के लगभग डेढ़, दो सौ की संख्या में स्कूली बच्चे जमोग बाजार के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में साईकिल लेकर पढ़ने को जाते हैं। जिसमें कई छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं। ग्रामीणों सहित छात्रों ने अधिकारियों समेत प्रशासन से इस तरफ ध्यान देने व समस्या समाधान हेतु उचित कदम उठाए जाने की मांग जनहित में की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






