रुपईडीहा बहराइच।रूपईडीहा स्थित बाबू वासुदेव सिंह महाविद्यालय में ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह के कर कमलों द्वारा महाविद्यालय के पी जी के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण किया जाता है उसी के क्रम में महाविद्यालय के छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया छात्र ने हर्षित एवं खुशी होकर टैबलेट प्राप्त कियाl स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण की योजना राज्य सरकार द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही निसंदेह छात्रों के भविष्य के लिए उत्साहवर्धक है। ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज ने अपने उदबोधन में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की वर्तमान में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।छात्रों को यह सीख देते हुए बताया कि राज्य सरकार छात्रों को स्मार्टफोन एवं टैबलेट महाविद्यालयों के माध्यम से जो उपलब्ध करा रही है इससे छात्र अपने पढ़ाई को सशक्त एवं मजबूत बना सकते हैंl प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह ने अपने संवाद में छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि जो छात्र-छात्राएं गरीब हैं। टैबलेट खरीदने के लिए जिनके पास पैसे नहीं है। उनको ऑनलाइन कोचिंग करने में यह टैबलेट बहुत ही सुविधाजनक होगा बिना कोई भेदभाव किए हुए सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा सार्थक किया है और आने वाले भावी दिनों में यह विकास का क्रम सतत ऐसे ही चलता रहेगा। टैबलेट प्राप्त करने के उपरांत छात्र-छात्राओं के मुख मंडल पर मुस्कान स्पष्ट देखी जा सकती थीlइस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह अपने दलबल के साथ उपस्थित रहे। टैबलेट प्राप्त करने वालों में खुशी तिवारी,कुमारी विनीता, अर्चना विश्वकर्मा, श्रुति कीर्ति गुप्ता, अरविंद कुमार, बृजलाल, अतुल कुमार सिंह वह अन्य कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, और अंत में भारत माता की जय के नारों के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






