एस एस बी द्वारा सघन जांच कर वैध पहचान पत्र देखने के बाद ही दिया जा रहा है प्रवेश
रिपोर्ट : रियाज अहमद
रुपईडीहा बहराइच।भारत नेपाल सीमा पर आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं पिछले दिनों बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। इस सम्बंध में एस एस बी 42वी वाहिनी कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के निर्देशन एवं कुशल नेतृत्व में रूपईडीहा क्षेत्र के सीमा नाके पर सघन जांच किया जा रहा है। जिससे कोई अराजक तत्व के साथ नेपाल के रास्ते कोई भी बांग्लादेशी भारत में अवैध रूप से प्रवेश न कर सके। एसएसबी के रूपईडीहा चेकपोस्ट पर तैनात सहायक कमांडेंट वासुकी नंदन पांडेय ने बताया कि कमांडेंट उदावत साहब के निर्देश से इस सीमा पर अलर्ट जारी है दोनो देशों के नागरिकों को बगैर वैध पहचान पत्र के आवागमन करने नही दिया जा रहा है वैध पहचान पत्र देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसी के साथ तलाशी भी लिया जाता है। सामानों का भी परस्पर जांच कर ही ले जाने दिया जाता है। किसी भी प्रकार के अवैध तस्करी को रोकने के लिए डॉग स्क्वायड से भी जांच किया जा रहा है।सीमा पर दोनो तरफ पगडंडियों पर भी एसएसबी के जवान मुस्तैदी से लगे हुए है।उन्होंने बताया की इसी के साथ इसका भी ध्यान रखा जाता है कि किसी वैध दस्तावेज के साथ प्रवेश करने वाले को कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






