बहराइच 21 अगस्त। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत मान्यता प्राप्त नवीन संस्थानों को मास्टर डाटा में सम्मिलित होने के लिये एैश कोड के माध्यम से छात्रवृत्ति पोर्टल पर 30 सितम्बर 2024 तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। श्री शंकर ने बताया कि सम्बन्धित संस्थान रजिस्ट्रेशन के पश्चात सम्बन्धित विश्वविद्यालय स्तर से सत्यापनोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से मास्टर डाटा में सम्मिलित हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिन संस्थानों को अभी तक एैश कोड प्राप्त नहीं हुआ ऐसे संस्थान संबंधित विश्वविद्यालय/एफलियेटिंग एजेंसी से अपना एैश कोड शीघ्र प्राप्त कर लें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






